Twitter अकाउंट न होने के बाद भी Space ज्वाइन कर सकेंगे
नई दिल्ली
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने अपने पॉपुलर ऑडियो बेस्ड फीचर Space को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. अगर आप Twitter यूजर नहीं हैं तो भी Space सुन सकते हैं.
Space ट्विटर का ऑडियो कॉनवर्सेशन फीचर है जहां लोग एक दूसरे से बातें कर सकते हैं. टॉपिक पर डिबेट और डिस्कशन कर सकते हैं. अब तक सिर्फ ट्विटर यूजर्स ही इसे सुन और ज्वाइन कर पाते हैं.
ट्विटर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब जो लोग ट्विटर यूज नहीं करते हैं वो भी Twitter Space सुन पाएंगे. इसके लिए Space होस्ट किसी के साथ भी लिंक शेयर कर सकता है. लिंक ओपन करते ही आप उस स्पेस से जुड़ जाएंगे.
इस लिंक से Twitter वेब ओपन होता है जहां से आप स्पेस में बातचीत सुन सकेंगे. इसके लिए ऐप की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ये लिंक मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में ही ओपन होता है.
हालांकि जो लोग बिना ट्विटर अकाउंट के स्पेस ज्वाइन करेंगे उनके पास स्पीकर बनने का ऑप्शन नहीं होगा. स्पीकर बनाए जाने के लिए यूजर का ट्विटर अकाउंट होना जरूरी है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कंपनी अपने ऑडियो ब्रॉडकास्ट फीचर स्पेस को लेकर काफी फोकस्ड है. धीरे धीरे स्पेस में नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. शुरुआत में होस्ट का ऑप्शन था अब को-होस्ट का भी फीचर दिया जा चुका है.
हाल ही में ट्विटर ने टिकटेड स्पेस का भी ऐलान किया है. इसके तहत स्पेस होस्ट करने वाले अपने स्पेस में लोगों की एंट्री उन्हें टिकट बेच कर सकेंगे. इससे स्पेस होस्ट पैसे भी कमा सकेंगे.
ट्विटर ने अब अपने ऐप में नीचे की तरफ स्पेस का आइकॉन भी ऐड कर दिया है. यहां टैप करके आप देख सकेंगे कि कौन से स्पेस चल रहे हैं और टॉपिक के हिसाब से आप इन स्पेस को ज्वाइन कर सकते हैं.