14 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 9 दिन शुभ मुहूर्त
भोपाल
देवउठनी ग्यारस के बाद एक बार शहनाई की गूंज सुनाई देगी। देवउठनी एकादशी इस बार दो दिन 14 व 15 नवंबर को मनाई जाएगी। 14 नवंबर को अबूझ मुहूर्त के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि व हर्षण योग है और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र भी है। देवउठनी ग्यारस पर देवों के उठने के साथ ही चार महीने बाद मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। 14 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 9 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।
25-30 साल बाद बन रहा ऐसा योग
धर्मशास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागेंगे, इसलिए देवउठनी एकादशी से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। पंचागों के अनुसार 2021 में देवप्रोबधिनी एकादशी के बाद नवंबर माह में पांच और दिसंबर माह में चार दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। धर्मशास्त्रियों की मानें तो 25-30 साल बाद ऐसा योग बन रहा है। जब एक महीने में तीन एकादशी तिथि रहेंगी। 1 नवंबर को रमा एकादशी है, 30 नवबर को कृष्ण पक्ष की एकादशी है और 14 दिसंबर को देवोत्थान एकादशी पड़ रही है।
व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
लगातार दो साल से कोरोना महामारी के कारण विपरीत परिस्थितियों के चलते कारोबार की रफ्तार काफी मंदी थी। ऐसे में अब व्यापारियों की नजर वैवाहिक सीजन पर टिकी हुई हैं, व्यापारियों को उम्मीद है कि व्यापारिक सीजन में व्यापार में तेजी आएगी और उनकी मुश्किलें काफी हद तक कम हो सकती हैं।