ग्वालियर सिटी सेंटर क्षेत्र की हवा क्वालिटी इंडेक्स 364 दर्ज

ग्वालिर
 शहर के सबसे पॉश एरिया में शुमार सिटी सेंटर की हवा जहरीली है। पांच नवंबर को यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 364 दर्ज किया गया है। जबकि फूलबाग पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 157 रहा है। 4 नवंबर की रात को जमकर हुई अतिशबाजी हुई थी, जिससे उठा धुआं हवा में चारों ओर घुल गया। इस कारण से वायु प्रदूषण बढ़ गया। राजमाता चौराहे पर लगी लाइव आंकड़े दिखाने वाली मशीन में पीएम 10-242 और पीएम 2.5-200.32 बताया गया। सिटी सेंटर का जो एयर क्वालिटी इंडेक्स बताया जा रहा है वह किसी भी स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए घातक है।

पांच नवंबर को यह रही स्थिति-

मान सिटी सेंटर फूलबाग

समय 4 नवंबर 5 नवंबर 4नवंबर 5नवंबर
Ads by Jagran.TV

पीएम10 124.72 242.76 70.52 67.50

पीएम2.5 102.44 200.32 120.88 189.44

पीएम10 से अधिक रहा पीएम2.5-

फूलबाग और सिटी सेंटर की हवा दूषित होने का कारण हुई अतिशवाजी है। क्योंकि पीएम10 से अधिक पीएम2.5 रहा है। फूलबाग पर जहां पीएम10 का मान 4 नवंबर को 70 रहा और 5 नवंबर को 67 दर्ज किया गया। लेकिन पटाखों से निकला धुआं और गैस ने पीएम2.5 का मान 120 और 189 पर पहुंचा दिया। जबकि सिटी सेंटर में पीएम10 का मान अधिक दर्ज किया गया पीएम10 का मान चार नवंबर को 124 और पांच नवंबर को 242 दर्ज किया गया पर पीएम2.5 का मान 102 और 200 दर्ज किया गया।

प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने फूलबाग पर लगी मशीन में गड़बड़ी बताई है। इनका कहना है कि मशीन कैलीब्रेट नहीं हुई जिसके लिए संबंधित कंपनी को बोला गया है। लेकिन प्रदूषण बोर्ड द्वारा 4 नवंबर के जो आंकड़े बताए वह मशीन के एयर क्वालिटी इंडेक्स से मेल नहीं खाते। अब सवाल यह उठता है कि मशीन द्वारा बता रहे आंकड़े में गड़बड़ी है या फिर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में घालमेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *