इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को मिला सेमीफाइनल का टिकट, टीम इंडिया अभी भी रेस में

नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। इस बीच इस महामुकाबले के सेमीफाइनल में जाने वाली 2 टीमों के नाम तय हो गए हैं। ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है। इंग्लैंड एक अहम मुकाबले को हार कर भी सेमीफाइनल का टिकट पाने में कामयाब रहा है। शनिवार को साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को 131 रन से पहले नहीं रोक सकी। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। यानी मैच जीतकर भी साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। सेमीफाइनल के लिए चौथी और अंतिम टीम पर फैसला 7 या 8 नवंबर को हो सकता है। खास बात यह भी है कि टीम इंडिया के लिए अभी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत में हर किसी की नज़र इस मैच पर टिकी है, वो इसलिए क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तब भारत के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल सकते हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की हार-जीत की बात करें तो इंग्लैंड ने 5 मे से 4 मैच जीते और उसके पास 8 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो इस टीम ने भी 5 में से सिर्फ एक ही मैच गंवाया और अंक तालिका पर उसके भी नंबर्स इतने ही हैं। खास बात यह है कि इतने ही मैच जीतने और 8 अंक पाने के बावजूद भी साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह हीं बना सकी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *