विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के आकाश ने जीता कांस्य, पीएम मोदी ने दी बधाई
सर्बिया
सर्बिया विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप ने हरियाणा और मिनी क्यूबा भिवानी के नाम और एक और उपलब्धि जोड़ दी। भिवानी के आकाश ने 54 किलो भार वर्ग में यह कारनामा किया। इस मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश की फेहरिस्त में सातवें पायदान पर जगह बनाई वहीं मिनी क्यूबा भिवानी के वह चौथे ऐसे मुक्केबाज बन गए जिसने विश्व मुक्केबाजी में पदक हासिल किया हो।
हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने विश्व मुक्केबाजी में जीते हैं पदक
वर्ष 2009 में भिवानी के विजेंद्र सिंह ने कांस्य जीता।
वर्ष 2011 में भिवानी के विकासकृष्ण ने जीता कांस्य।
वर्ष 2015 में मुक्केबाज शिवाथापा ने जीता कांस्य।
वर्ष 2017 में मुक्केबाज गौरव विधुड़ी ने जीता कांस्य
वर्ष 2019 में भिवानी के मनीष कौशिक ने जीता कांस्य।
वर्ष 2019 में अमित पंघाल ने जीता रजत पदक।
वर्ष 2021 में भिवानी के आकाश ने जीता कांस्य पदक।