रतलाम में पिता सहित उसके दो मासूम पुत्रों की नृशंस हत्या
रतलाम। रतलाम के सैलाना के देवरुंडा में पिता सहित उसके दो मासूम पुत्रों की नृशंस हत्या कर दी गई। तीनों के शव कुएं में पानी की मोटर से बंधे हुए मिले हैं। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते पिता और उसके दो पुत्रों की हत्या की गई है। एसपी गौरव तिवारी एफएसएल के अधिकारियों के साथ देवरुंडा गांव पहुंचे हैं। कुएं से मिले तीनों पिता-पुत्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसीपी गौरव तिवारी ने बताया कि लक्ष्मण भाभर का जमीन को लेकर अपने ही परिवार के पूनमचंद, कचरू ,नाथू और बगदीराम से विवाद चल रहा था। कुंए के पानी को लेकर लक्ष्मण का अपने पड़ोसी कटारा परिवार से भी विवाद चल रहा था। रविवार रात अचानक लक्ष्मण भाभर, उसने पुत्र पुष्कर 8 वर्ष और विशाल 13 वर्ष लापता हो गए। रात भर परिजनों ने तीनों को तलाश किया। सुबह तीनों के शव लक्ष्मण के खेत के कुएं में मिले। कुएं पर पानी की मोटर थी, जो कुछ दिन पहले खराब हो गई थी। यह ऊपर ही रखी थी। इससे एक रस्सी से लक्ष्मण का एक हाथ बंधा था, जबकि दो अन्य रस्सियों से उनके दोनों बेटों की कमर बंधी हुई थी। रात में ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाल लिए थे। गांव में भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। घटनास्थल की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।