एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान की एंट्री पर मचा हंगामा
एकता कपूर ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें टीवी सितारों से लेकर बॉलिवुड के दबंग खान यानी सलमान भी शामिल हुए। एकता की इस दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिस वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है वह हैं हिना खान और सलमान खान। हिना खान जैसे ही पार्टी में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं, देखिए वहां क्या हुआ। कुछ ऐसा ही हाल सलमान खान की एंट्री पर भी रहा। हिना खान इस पार्टी में काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। एकता कपूर के घर दिवाली पार्टी की तैयारी देख पहले से लोगों की भीड़ उनके बंगले के बाहर जमा हो चुकी थी। यहां कुछ पैपराजी भी मौजूद थे, जिनके कैमरे में यहां पहुंचने वाले सितारों का खूबसूरत अंदाज भी खूब कैप्चर हुआ। हिना जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर आईं, लोगों की भीड़ उनके करीब पहुंच गई। हिना खान वहां सभी लोगों से दूर होने के लिए रिक्वेस्ट करने लगीं और तभी वहां सिक्यॉरिटी उनके पास पहुंच गई। बॉडीगार्ड्स को हिना को अंदर तक ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान धक्का-मुक्की की बातें भी रिकॉर्ड हो गईं। हालांकि, हिना खान सबसे शांति और आराम से रहने की अपील भी करती दिखीं। सलमान खान की एंट्री पर भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा। एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी में सितारों का खूब जमावड़ा दिखा। इस पार्टी में मौनी रॉय, अनिता हसनंदानी, विकास गुप्ता, क्रिस्टल डिसूजा, करिश्मा तन्ना, रिद्धिमा पंडित, आशा नेगी, पर्ल वी पुरी, सलमान खान जैसे कई ऐक्टर्स नजर आए।