फलों से सजा बाजार, होने लगी छठ की खरीदारी, कद्दू बिके 50 -100 रुपये किलो

पटना
आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू हो जाएगा। पूजन सामाग्री के साथ फल बाजार सज चुके हैं। थोक मंडी से लेकर खुदरा मंडियों में फलों की बिक्री तेज हो गई है। बाजार समिति में फल की खरीदारी को लेकर पूरे दिन भीड़-भाड़ रही।  खुदरा मंडी कदमकुआं, जीपीओ गोलंबर, राजेन्द्रनगर, आयकर गोलंबर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, पाटलिपुत्रा, बेली रोड, सगुना मोड़, जगदेव पथ, पुनाईचक समेत अन्य इलाके में स्थाई और अस्थाई फलों की दुकानों से बाजार गुलजार हो चुका है। बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना 10 फीसदी महंगे हैं, लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद लग रही है। छठ पूजा में फल का महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं। सोमवार से खरीदारी में और तेजी आएगी।

50 से 100 रुपये किलो बिके कद्दू
छठ महापर्व की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय से होगी। इसदिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं। इसको लेकर कद्दू खरीदना अनिवार्य रहता है। इसलिए रविवार को कद्दू के दाम में उछाल रहा। भारी मांग की वजह से 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ खुदरा मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला। कदमकुआं पश्चिमी लोहानीपुर के गली-मुहल्लों में कद्दू ठेले पर 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा था। पीरमुहानी के चौक-चौराहे पर 80 रुपए किलो और अंटा घाट और राजेन्द्रनगर थोक मंडी में 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा था। कदमकुआं और जीपीओ गोलंबर सब्जी मंडी में इसी दाम पर कद्दू मिल रहा था। कदमकुआं सब्जीमंडी के विक्रेताओं के अनुसार सोमवार को भी कद्दू की बिक्री होती है। कद्दू की आवक अच्छी हुई है। लेकिन यदि कम पड़ गए तो दाम भी बढ़ सकते हैं।

कोलकाता का नारियल उतरा बाजार में
बाजार में इसबार कोलकाता का नारियल उतरा है। खुदरा बाजार में नारियल 60 रुपए से लेकर 100 रुपए जोड़ा मिल रहा है। बीते साल यह 50 से 80 रुपए में मिल रहा था। तीन तरह के सेब बिक रहे हैं। जिनकी कीमत सौ रुपए से 160 रुपए तक है। सौ रुपए वाले सेब की बिक्री अधिक है। ईंख इसबार 70 रुपए जोड़ा बिक रहा है। बीते साल यह 50 रुपए मिल रहा था। बड़ा नींबू 100 रुपए जोड़ा है। नींबू इसबार महंगा है। इसकी आवक भी कम हुई है। नारंगी 60 रुपए, नाशपाती 120 रुपए, अमरूद 70 रुपए, केला घौद 500 से एक हजार रुपए, सुथनी, 80 रुपए किलो, कच्चा हल्दी 120 रुपए किलो, कच्चा अदरक 160 रुपए किलो मिल रहे हैं।

बाजार समिति में 1145 ट्रक फल पहुंचे, सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान
बाजार समिति में करीब 1145 ट्रक फल पहुंचे हैं। इसबार फलों का कारोबार लगभग सौ करोड़ से ऊपर होने का अंदाजा है। पटना फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि फल का बाजार इस साल बेहतर देखा जा रहा है। बाजार समिति में फल के थोक विक्रेता उज्ज्वल ने बताया कि बाजार में मांग के मुकाबले पर्याप्त मात्रा में सेब उपलब्ध नहीं है। केले की कीमत बढ़ने के पीछे दक्षिण में हुदहुद के असर को जिम्मेदार बता रहे हैं। केला भीगा होने के कारण मद्रास से यहां पहुंचने के पहले ही पक जा रहा है। माल भाड़ा भी बढ़ा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *