मो. रिजवान ने बनाया टी-20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रविवार को टी-20 का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वेस्टइंडीज  के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये कारनामा किया। रिजवान ने टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मात्र 15 रन बनाए। लेकिन वो टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गेल का 6 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा। गेल ने साल 2015 में 26 पारियों में 1665 रन बनाए थे। रिजवान  ने साल 2021 में अभी तक 1666 रन बना लिए हैं। रिजवान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। विराट ने साल 2016 में टी-20 में 1614 रन बनाए थे।  रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में भी इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रिजवान ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर 152 रनों की नाबाद साझेदारी की थी।

रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ भी 79 रन बनाए थे। पाकिस्तान की बात करें तो वो ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बना था। वो अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रहा है। आज के मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराकर लगातार पांच मैंचों में जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ सकॉटलैंड ग्रुप 2 में 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। जवाब में स्कॉटलैंट की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 117 रन ही बना सकी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *