‘सिंघम 3’ में फिर दिखेगी ‘सूर्यवंशी’ की तिकड़ी

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' से बॉलीवुड में एक बार फिर स्टार पावर से लैस मल्टीस्टारर फिल्मों का चलन शुरू होने वाला है। हालांकि ‘पठान’, ‘टाईगर 3’ और ‘जी ले जरा' तो आधिकारिक तौर पर उसी जोन की फिल्में है। ‘पठान’ में जहां शाहरुख खान और जॉन अब्राहम का फेस आॅफ है, वहीं सलमान का इसमें छोटा सा कैमियो रोल है। कुछ साल पहले शाहरुख खान ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो किया था। ट्रेड सूत्रों का दावा है कि ‘पठान’ में सलमान उसका कर्ज उतार रहे हैं। शाहरुख भी ‘टाईगर 3’ में कैमियो रोल में हैं। इसी तरह का रिश्ता अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह आपस में निभाने वाले हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि स्टूडियोज भंसाली और राजमौली से एक ऐसी स्क्रिप्ट बनाने की डिमांड कर रहे, जिसे तीनों खान एक्सेप्ट कर सकें। ‘सूर्यवंशी’ में जहां पहले अजय देवगन और रणवीर सिंह ने एक्सटेंडेड कैमियो किया, वहीं अब ‘सिंघम 3’ में अजय के लिए अक्षय और रणवीर सिंह एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले हैं। रोहित शेट्टी के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। यशराज फिल्म्स भी एक स्पाई यूनिवर्स क्रिएट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसमें ‘टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ फ्रेंचाइजी से रॉ एजेंट्स के किरदार निभाने वालों यानी सलमान, ऋतिक, शाहरुख, टाइगर बोर्ड पर आ सकते हैं। शाहरुख, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी हैं। उन्होंने उसमें खुद को ही प्ले किया है, यानी फिल्म के स्टार शाहरुख खान ही हैं। उधर, ‘सिंघम 3’ में क्रॉस बॉर्डर इंडो पाक टेरेरिज्म की कहानी है। यह अगले साल सितंबर तक फ्लोर पर जाएगी। फिर साल 2023 में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज होगी। रोहित की तैयारी तो रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘राम लखन’ की रीमेक लाने की भी है। उनके अलावा लव रंजन के कैंप में भी चर्चा है कि रणबीर और रणवीर को कार्तिक आर्यन के साथ मिलाकर 'प्यार का पंचनामा' का अगला पार्ट प्लान हो सकता है। अजय देवगन और सैफ अली खान ने अपने करियर के हर स्टेज पर दो या मल्टी स्टार वाली फिल्में की हैं। अजय की ‘युवा’ से लेकर ‘ओमकारा’, ‘खाकी’, ‘तान्हाजी’ रही हैं तो सैफ ने आमिर के साथ ‘दिल चाहता है’, सलमान संग ‘हम साथ साथ हैं’, अजय देवगन के साथ 'कच्चे धागे' तो चंद्रचूड़ सिंह के साथ 'क्या कहना' की थी। ये सब उस दौर में सेम स्टार पावर होल्ड करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *