रांची टी-20: मैच देखने के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
रांची
19 नवंबर को रांची के जेएससए क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड-भारत टी-20 मैच के लिए टिकटों के मूल्य सोमवार को घोषित कर दिए गए। सबसे सस्ता टिकट गैलरी का 900 रुपए होगा जबकि सबसे महंगा 9000 रुपए का होगा। जेएससीए की प्रबंध समिति की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। कोविड सुरक्षा को देखते हुए कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं। स्टेडियम में वही प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने 15 नवंबर के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होगी। साथ ही दर्शक को कोविड टीके की दोनों डोज का पूरा होना भी आवश्यक होगा। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कुछ अन्य निर्देश भी दर्शकों के लिए होंगे।
टिकट बिक्री 15 से
टिकटों की बिक्री 15 से 17 नवंबर तक स्टेडियम के काउंटरों से होगी। इसकी अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है । जिला प्रशासन ने इस मैच के लिए स्टेडियम की 50 फीसदी क्षमता में ही दर्शकों को अनुमति दी है। 14 नवंबर को सुबह से शाम तक जमशेदपुर के कीन स्टेडियम में जेएससीए अपने सदस्यों को कांप्लिमेंटरी पास देगा। रांची में इसका वितरण 15 नवंबरको जेएससीए स्टेडियम में किया जएगा।
टिकट दर
900/,1200/-,1400/-1700/-,1800/-,4000/-,5000/- ,5500/-और 9000/- होगा।
इन नियमों का पालन करना होगा
1- स्टेडियम में वैसे दर्शकों ही प्रवेश मिलेगा जो वैक्सीन की दोनों डोज लगाए हों या उनके पास 15 नवंबर 2021 के बाद का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट हो। स्टेडियम में प्रवेश के पहले गेट पर जांच दल को रिपोर्ट दिखाना होगा।
2- बगैर मॉस्क का प्रवेश नहीं होगा।
3- गेट पर प्रवेश के समय एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना आवश्यक होगा
4-दर्शकों को टिकट पर जो सीट नम्बर अंकित होगा, उसी सीट पर बैठना होगा। वरना मैच देखने से वंचित
होना पड़ सकता है।
5- किसी भी तरह का बैग,थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं होगा।
6-टिकट की वितरण स्टेडियम के वेस्ट गेट के नजदीक बने टिकट काउंटरों पर होगा। इसके लिए 15,16 और 17
नवम्बर की तिथि प्रस्तावित है।