ठंड में रात को लगाए जैतून का तेल चेहरा खिल उठेगा
सर्दी में स्किन पर ड्राइनेस आना एक आम समस्या है। रूखेपन की वजह से त्वचा मुरझा जाती है और अपनी चमक खोने लगती है। हालांकि अपने नाइट स्किन केयर रुटीन में थोड़ा सा बदलाव करके आप अपनी त्वचा को सर्दी के मौसम में खिला-खिला और ग्लोइंग बनाए रख सकती हैं। हालांकि आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बल्कि रात को सोने से पहले स्किन पर इस विधि से ऑलिव ऑइल की मालिश करनी है।
रात को जैतून का तेल लगाने का फायदा
जैतून के तेल में विटमिन-ए, डी, ई और विटमिन-के पाए जाते हैं। रात को सोने से पहले जब आप इस ऑइल से अपनी स्किन पर मसाज करती हैं तो इन सभी का पोषण आपकी त्वचा को काफी बेहतर तरीके से मिल पाता है। क्योंकि दिन में इस ऑइल को लगाने के बाद आपको धूप और धूल से एक्सपोजर होता ही है, ऐसे में आपकी स्किन पूरी तरह रिलैक्स नहीं हो पाती। जबकि रात में स्किन रिलैक्स होती है तो यह तेल त्वचा पर अच्छी तरह काम करता है।
नहीं धुलता मॉइश्चर
सर्दी के मौसम में यदि आप अपनी त्वचा पर सिर्फ जैतून के तेल की मालिश करती हैं तो लंबे समय तक ठंडी हवा के संपर्क में रहने पर आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। लेकिन यदि आप सरसों तेल मिक्स करके इस तेल को लगाती हैं तो ट्रैवलिंग के दौरान या खुले में रहने के समय भी आपकी त्वचा पर रूखापन नहीं आएगा।
इसलिए रात को सोने से पहले पूरे शरीर पर इस तेल की मालिश करें। आप पाएंगी कि ऐसा हर दिन करने से आपके शरीर पर डेड स्किन सेल्स जमा नहीं होती हैं। साथ ही सर्दी में आपकी त्वचा सफेद-सफेद और फटी हुई नजर नहीं आती है।
जैतून का तेल लगाने की सही विधि
सर्दी के मौसम में जैतून का तेल लगाने की सही विधि होती है कि आप इसे सरसों तेल के साथ मिक्स करके लगाएं। ऐसा करने से इस तेल की पेनिट्रेशन पॉवर बढ़ जाती है, जिससे आपकी स्किन को डीप मॉइश्चराइजेशन मिलता है।
आप पूरी बॉडी पर इस तेल से मालिश करने के लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑइल (जैतून का तेल) लें और एक चम्मच मस्टर्ड ऑइल (सरसों का तेल) मिलाएं। इस तेल को मिक्स करके आप किसी जार में भरकर अपने बेड के पास भी रख सकती हैं। ताकि रोज मिक्सिंग ना करनी पड़े।
बढ़ जाती है इंफेक्श रोकने की क्षमता
जैतून का तेल स्किन ग्लो बढ़ाने में बहुत प्रभावी होता है और त्वचा को जवां भी रखता है। वहीं, सरसों के तेल में ऐंटी-फंगल, ऐंटी-बैक्टीरियल और ऐंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं। इसलिए जब आप इन दोनों तेल का मिक्स तैयार करके त्वचा पर लगाती हैं तो यह आपकी स्किन को कई तरह के इंफेक्श से भी बचाकर रखता है।