अक्तूबर में 9% बढ़ीं नौकरियां, ऑटोमेशन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 30% उछाल
मुंबई
आर्थिक और कारोबारी गतिविधियों में सुधार से अक्तूबर में नियुुक्ति गतिविधियों में सालाना आधार पर नौ फीसदी तेजी रही। हालांकि, सितंबर में त्योहारी भर्तियों के बाद खरीद, लॉजिस्टिक्स व आपूर्ति श्रृंखला में पेशेवरों की मांग घटने से मासिक आधार पर इसमें तीन फीसदी गिरावट रही।
मॉन्स्टर इंप्लॉयमेंट इंडेक्स के मुताबिक, आलोच्य महीने में ऑफिस इक्विपमेंट या ऑटोमेशन क्षेत्र में नियुुक्तियों में सबसे ज्यादा 30 फीसदी तेजी रही। वहीं, महामारी से बेहाल यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में 7 फीसदी, टेलीकॉम में 5 फीसदी और बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं एवं बीमा में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा, आईटी-हार्डवेयर क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियों में 3 फीसदी, मार्केट रिसर्च एवं पब्लिक रिलेशन में 2 फीसदी, शिक्षा में 2 फीसदी और खुदरा क्षेत्र में एक फीसदी तेजी रही।
मॉन्स्टर डॉट कॉम के सीईओ शेखर गरिसा ने कहा कि अक्तूबर में मासिक आधार पर नियुक्ति गतिविधियों में तीन फीसदी गिरावट रही। हालांकि, महामारी के प्रभाव से बेहाल यात्रा और पर्यटन उद्योग को उबरते देखना उत्साहजनक है। हम बढ़ते ऑटोमेशन और कार्यालय की आपूर्ति की मांग में भारी वृद्धि के साथ दफ्तर लौटने का रुझान भी देख रहे हैं। संस्थान फ्रेशर्स की तलाश कर रहे हैं क्योंकि ज्यादातर संगठन नए लोगों की नियुक्ति चाहते हैं।