15 नवंबर से 65 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर के लिए टिकट खरीद सकेंगे आम लोग
नई दिल्ली
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) के लिए टिकटों की बुकिंग दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 12 नवंबर से व्यापारी वर्ग के लोग टिकट खरीद सकेंगे, जबकि 15 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर के 65 मेट्रो स्टेशन पर आम लोगों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी।
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सीएमडी एलसी गोयल का कहना है कि 14 नवंबर से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर में पहले पांच दिन व्यापारियों के लिए निर्धारित होंगे। उसके बाद 19 नवंबर से आम लोगों के लिए एंट्री खोली जाएगी। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की जाएगी।
मेले में प्रतिदिन 35 से 40 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मेले के अंदर एक काउंटर से दूसरे काउंटर की पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। आईटीपीओ की तरफ से बुधवार को प्रगति मैदान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएमडी ने बताया कि ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री के लिए पांच स्टेशन बढ़ाए गए हैं।