पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, इस शहर में 77.13 रुपये लीटर डीजल तो पेट्रोल 82.96 पर
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार 8वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा और पाेर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है। श्री गंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल करीब 33 रुपये सस्ता है। यहां डीजल 77.13 रुपये लीटर तो पेट्रोल मात्र 82.96 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें दिवाली से पहले डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं, पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे थे। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।