बहादुरी: बैग छीनने वाले झपटमारों से भिड़ी महिला शिक्षक, एक नाबालिग को दबोचा
नई दिल्ली
शालीमार बाग इलाके में बुधवार को एक महिला शिक्षक झपटमारों से भिड़ गईं। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक नाबालिग झपटमार को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस दूसरे झपटमार की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय नेहा अग्रवाल सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वह परिवार सहित शालीमार बाग के बीपी ब्लॉक में रहती हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार करीब तीन बजे स्कूल से घर लौट रही थी। शालीमार बाग क्लब रोड पर स्कूटी सवारों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। पीड़िता ने खुद को संभालते हुए बैग को अपनी तरफ खींचा। वह खुद भी गिर गईं लेकिन बैग नहीं छोड़ा जिसकी वजह से स्कूटी सवार दोनों लड़के भी गिर गए।
इसके बाद नेहा ने स्कूटी पर सवार एक शख्स को दबोच लिया लेकिन दूसरा पैदल ही भाग निकला। इस बीच वहां मौजूद लोग नेहा की सहायता करने के लिए आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जांच में सामने आया कि पकड़ा गया शख्स नाबालिग है और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में रहता है।