शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिले – ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में राशन की पात्रता पर्ची और हाथठेला, कामकाजी तथा पेंशन के पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित किया। उन्होंने कहा कि हर पात्र हितग्राहियों को शासन की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे और उनको नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिले।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कार्यालय में लोगों की समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार समस्याओं के निराकरण के लिए आपके क्षेत्र में केंप आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही कहा कि उप नगर ग्वालियर क्षेत्र में 13 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची दी जा चुकी है। आगे भी पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची दी जायेंगी।
नाला निर्माण का भूमि-पूजन
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में दुर्गादास राठौर प्रतिमा से बिरला नगर सब्जी मण्डी एवं विरला नगर सब्जी मण्डी से वृंदावन गार्डन तिराहा तक 1.53 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे नाले के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय पानी की निकासी नहीं हो पाती थी, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या अधिक रहती थी। नालों के निर्माण से जलभराव से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गंदगी नहीं होगी।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर सभी नालों का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है, कुछ नाले निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दो सीएम राइज स्कूल की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें दी है। पटेल स्कूल हजीरा और कन्या विद्यालय फोर्ट रोड सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा नगर में स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। इन सभी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा मिलेगी। ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनने जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
वार्ड 7 में भ्रमण कर सुनी समस्याएँ
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड-7 में भ्रमण कर आम-जन की समस्याएँ सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया। उन्होंने इंद्रा नगर, डिब्बा वाली गली, पोप सिंह की गली, चिरोल के पेड़ वाली गली आदि में सीवर, साफ-सफाई और पेयजल की समस्यायें अधिक मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा पेयजल सप्लाई के समय क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।