युवती ने दोस्त पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग का आरोप केस
इंदौर
22 वर्षीय एक युवती ने बॉयफ्रेंड अमित चोलकर सहित चार पर सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जबलपुर पुलिस ने चारों के विरुद्ध शून्य पर प्रकरण दर्ज कर खजराना थाना को केस डायरी भेजी है।
पुलिस के मुताबिक मूलत: जबलपुर निवासी युवती की अमित से दोस्ती थी। दोनों पहले लिवइन रिलेशन में रहे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और युवती इंदौर आ गई। यहां उसने एक युवक से शादी कर ली लेकिन अमित ने अश्लील फोटो दिखा कर ब्लैकमेल किया और शादी तुड़वा दी। दोनों फिर से साथ रहने लगे तो आरोपित ने दोस्त बलराद बिरहा उर्फ बल्लू (बिलहरी), राजेश (अधारताल) और मुकेश जैन से दुष्कर्म करवाया। पीड़िता का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मुर्छित कर दिया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
दुष्कर्म का आरोपित महिला सहित गिरफ्तार
खजराना थाना पुलिस ने 16 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपित उमेश पुत्र हरिनारायण जाटव निवासी साईंधाम कॉलोनी और रीना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ बुधवार को प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक जिस बच्ची ने रिपोर्ट लिखवाई उसके साथ पूर्व में भी दुष्कर्म की घटना हुई है। उस प्रकरण में एक आरोपित को सजा भी हो चुकी है।
युवक की ट्रक की टक्कर से मौत
राजेन्द्र नगर के रहने वाले 22 वर्षीय आकाश पुत्र बलदेव बाइक से आते हुए देपालपुर में ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से एमवाय भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।