बौद्ध सम्मेलन में लगाया चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांच व दवाएं भी दी नि:शुल्क
भिलाई
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन तपोभूमि मोहारा,राजनांदगांव में हुआ। जिसमें दुर्ग तथा राजनांदगांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मिलकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया। इस शिविर में 500 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य पैथोलॉजिकल टेस्ट भी निशुल्क किए गए। यहां आए मरीजों को निशुल्क दवाइयां और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारियां भी दी गई। शिविर में डॉ दिवाकर रंगारी,डॉ सतीश वासनिक ,डॉक्टर सोनिका बोधी, डॉक्टर आरके दामले, डॉक्टर नरेश चंद्र लागे, डॉक्टर सौरभ गौतम, डॉक्टर विजय उके, डॉक्टर भूषण भोईर, डॉक्टर उदय धाबरडे, डॉक्टर संजय वालवांद्रे तथा डॉक्टर विनय पाल महेश्वर आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर के आयोजन में अर्चना रंगारी ,प्रेरणा धाबरडे, संदीप पाटिल, लक्ष्मीनारायण कुंभकार ,गोविंद भावे, सुमेध बोधि,दिव्यांश रंगारी ,काजल ठावरे और हेमलता गोडबोले का विशेष सहयोग रहा। शिविर में तथागत मेडिसिटी हॉस्पिटल और तथागत एंबुलेंस ने अपनी सेवाएं नि:शुल्क भी दी।