सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में से कौन बनेगा टी-20 का नया चैंपियन

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से खासा प्रभावित किया है। वहीं, आरोन फिंच की अगुवाई में कंगारू टीम ने उम्मीदों से कई गुना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। फटाफट क्रिकेट के आंकड़ों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन केन विलियमसन की टीम की हालिया फॉर्म को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में दुबई में इतिहास कौन से टीम रचेगी यह कहना काफी मुश्किल है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने फाइनल के लिए अपनी फेवरेट टीम चुन ली है और उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया साल 2010 में अधूरे रह गए सपने को इस बार साकार करने में सफल रहेगी।
 
बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को जीतने के लिए फेवरेट टीम है। फटाफट क्रिकेट में कंगारू टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ बोलबाला भी रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 14 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। जिसमें से 9 बार बाजी कंगारू टीम ने मारी है, जबकि महज चार में ही जीत कीवी टीम के हक में रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आरोन फिंच की टीम का जीत प्रतिशत 64.28 का रहा है। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को धूल चटाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सपना तोड़कर फाइनल में कदम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *