अगर आप आपका चेहरा बार बार धोते है तो यह चीज़ जान ले
चेहरे (Skin) को साफ रखने के लिए कई लोग बार-बार चेहरा धोते हैं, लेकिन ये आदत स्किन (Skin) को फायदा नहीं पहुंचाती, उल्टा इससे आपकी स्किन खराब होती है. चेहरे को बार-बार धोने से स्किन सेल्स (Skin Cells) को नुकसान पहुंचता है. इससे स्किन के नैचुरल ऑयल निकल जाते हैं और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है.
दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा?
दिन में केवल दो बार ही चेहरा धोएं. चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल तो दो बार से ज्यादा बिल्कुल न करें. सोकर उठने के बाद सुबह चेहरे को साफ पानी से धोएं. अगर स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगा लें.
चेहरे का नैचुरल ऑयल हो जाएगा गायब
त्वचा अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही नैचुरल ऑयल का उत्पादन करती है. ये ऑयल स्किन सेल्स के लिए लुब्रिकेंट का काम करता है. इससे आपकी स्किन यंग दिखती है और नई कोशिकाओं के उत्पादन में भी ये मदद करता है. अगर आप बार-बार चेहरा धोते हैं, तो आपकी स्किन से ये ऑयल निकल जाता है. इससे त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है.
झुर्रियों की समस्या
बार-बार चेहरा धोने से झुर्रियों की समस्या होने लगती है. वहीं आंखों के आस-पास की त्वचा लटक सकती है. स्किन में रूखापन आने से चेहरे का ग्लो चला जाता है. त्वचा का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है, जो कई स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बनता है. ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए भी बार-बार चेहरा धोना अच्छा नहीं है.