छठ की छुट्टी के बाद रिकॉर्ड 9600 से अधिक विमान यात्री पटना से उड़े

पटना
छठ के बाद पटना से विभिन्न शहरों को अपने कार्यस्थल को लौटने वालों की भीड़ पिक पर दिखायी दी. पटना एयरपोर्ट यात्रियों से पूरी तरह भरा दिखा और यहां से अलग अलग महानगरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या सभी रिकॉर्ड तोड़ 96 सौ के पार पहुंच गयी. यहां से 55 फ्लाइटों से कुल 9686 यात्री देश के अलग अलग शहरों को गये. पटना से इससे पहले लौटने वाले यात्रियों की अधिकतम संख्या 8470 रही थी. इसप्रकार यह पुराने रिकॉर्ड से 1216 अधिक रही.

सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम में छह से आठ बजे तक यात्रियों का दबाव सबसे अधिक रहा. इस दौरान दोनों स्लॉट में नौ-नौ विमानों ने उड़ान भरी और डेढ़-डेढ़ हजार यात्री पटना से अपने गंतव्य को उड़े. दोपहर दो के चार के बीच सात फ्लाइटें उड़ीं, जिससे लगभग 12 सौ यात्री गये. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइटों से इस दौरान 5300 से अधिक यात्रियों ने पटना से उड़ान भरी.

एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइटें भी यात्रियों से भरी रहीं. इस दौरान पटना आने वाले विमान यात्रियों की संख्या भी लगभग सात हजार रही. देर रात तक पटना से आने जानेवाले विमान यात्रियों की कुल संख्या की दृष्टि से भी आंकड़ा 16.6 हजार के पिछले रिकॉर्ड को पार कर जाने की संभावना थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *