‘चार साल में टीम से ड्रॉप नहीं हुआ और एकदम से इतने बड़े इवेंट के लिए बाहर कर दिया’
नई दिल्ली
टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। यूएई की पिचों पर ना तो वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन काम आई और ना ही रविचंद्रन अश्विन टीम की नैया को पार लगा पाए। वहीं, राहुल चाहर को तो वर्ल्ड कप में महज एक मैच खेलने का मौका मिला। कप्तान विराट कोहली को अपने ट्रंप कार्ड युजवेंद्र चहल की कमी साफतौर पर खली। आईपीएल के यूएई एडिशन में भी चहल ने दमदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की थी, पर सिलेक्टर्स अपनी जिद्द पर डटे रहे और जो नतीजा रहा वो किसी से छुपा नहीं है। इतने बड़े टूर्नामेंट से ड्रॉप किए जाने को लेकर चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बातचीत करते हुए चहल ने कहा, 'मैं पिछले चार साल में ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद एकदम से इतने बड़े इवेंट के लिए मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा। मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था। लेकिन, उसके बाद मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा लेग बस आने ही वाला है। मैं अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बातचीत की। मेरी वाइफ और फैमिली ने मेरा हौसला लगातार बढ़ाया। मेरे फैन्स ने लगातार मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए जिसने मुझे ताकत दी। मैंने फैसला किया कि मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करूंगा और इस कंफ्यूजन से बाहर निकलूंगा। मैं लंबे समय तक ऐसा नाराज नहीं रह सकता था क्योंकि इससे मेरी आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता।'
चहल का प्रदर्शन आईपीएल के दूसरे लेग में शानदार रहा था और उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट चटाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने में अहम किरदार निभाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चहल की टीम में वापसी हुई है। कोहली के फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा बतौर टी-20 कप्तान इस सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ भी बतौर नए हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत इसी सीरीज से करेंगे।