शेयर बाजार में आज होगी लिस्टिंग, कीमतों को लेकर एक्सपर्ट की ये है राय
नई दिल्ली
एक लम्बे इंतजार के बाद आज पेटिएम आईपीओ (Paytm IPO) शेयर बाजार में लिस्ट होगा। ऐसे में सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं इस बात पर कि शेयर बाजार में पेटीएम की शुरुआत कैसी रहती है। शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी को आईपीओ की तरह ही से शेयर बाजार में भी धीमी शुरुआत मिल सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार आज बहुत कुछ शेयर बाजार के मूड पर भी चीजें निर्भर कर सकती हैं। अगर बाजार का रुख सकारात्मक रहा तो लिस्टिंग भी ठीक होगी, लेकिन बाजार गिरावट के साथ खुला तब की स्थिति में डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है।
UnlistedArena.com के अभय दोशी कहते हैं, 'पेटीएम आईपोओ तभी से ट्रेंड कर रहा है जब से इसका ऐलान हुआ था। लेकिन महंगे दाम की वजह निवेशकों से बड़ी धीमी प्रतिक्रिया मिली थी। यही कुछ लिस्टिंग के वक्त भी दिख सकता है। मैं फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा हूं। साथ ही अगर यह डिस्काउंट पर ओपन हुआ तो बिलकुल भी सरप्राइज नहीं रहूंगा।'
सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट अभय अग्रवाल के अनुसार, 'हम एक कमजोर लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं। अगर स्टाॅक इश्यू प्राइस के नीचे ट्रेड किया तो आश्चर्य नहीं होगा। Zomato और Naykaa की अपेक्षा पेटीएम का मार्केट ज्यादा प्रतिस्पर्धा से भरा है, जोकि लम्बे समय में इसके मुनाफे को कम कर देगा। हम कीमत में गिरावट पर भी कोई आक्रामक खरीदारी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।'