समीर वानखेड़े ने कोर्ट में जमा कराए जन्म और जाति प्रमाण पत्र, कहा- कुछ भी कहो, लेकिन दाऊद नहीं
मुंबई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के वकीलों ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ वानखेड़े के पिता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के संबंध में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को अतिरिक्त दस्तावेज सौंपे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि वानखेड़े ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद कोटा के तहत नौकरी पाने के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति वर्ग का हिंदू बताया है।
गुरुवार को मलिक ने अपने वकील अतुल दामले और कुणाल दामले के जरिए जस्टिस माधव जामदार की बेंच को तीन दस्तावेज सौंपे। इनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के जन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समीर वानखेड़े के पिता के नाम परिवर्तन से संबंधित घोषणा की एक प्रति के साथ एक पत्र शामिल है। साथ ही सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल द्वारा जारी समीर वानखेड़े का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और सेंट जोसेफ हाई स्कूल का प्रवेश फॉर्म भी है।