जनजातीय गौरव सप्ताह समापन में शामिल होंगे सीएम शिवराज

मंडला
 जनजातीय गौरव सप्ताह का समापन 22 नवंबर को होगा। इस मौके पर मंडला में जनजातीय गौरव सप्ताह का समापन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। वे वनों में रहने का अधिकार देने के अलावा पट्टे भी बांटेंगे। राशन आपके द्वार योजना के तहत 25 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने निवास से मंडला के सम्मेलन की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार ने जो कहा वह होगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ का वितरण जल्द किया जाए। गौरव सप्ताह जनजातियों में जागरूकता लाने और उनकी जिंदगी बदलने का अभियान है। मंडला के कार्यक्रम में क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा जनजातीय भाई-बहनों को बुलाएं, ताकि उनसे बातचीत हो सके।

सम्मेलन मंडला के रामनगर में आयोजित होगा। इसमें मंडला की गोंड, बैगा आदि सभी प्रमुख जनजातियां शामिल होंगी। यहां जनजातीय जीवन संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, 'एक जिला-एक उत्पाद" में महिला स्व-सहायता समूहों के कोदो-कुटकी के उत्पादों का प्रदर्शन, गोंडी पेंटिंग एवं स्थानीय कलाकार जनजातीय जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री गोंड राजवंश के ध्वज स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *