नकली दूध बनाने वाला लिक्विड और पाउडर पकड़ा ,एफआईआर दर्ज

मुरैना
 खाद सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम अंबाह कस्बे में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की, जहां से नकली दूध बनाने के उपयोग में आने वाले लिक्विड डिटर्जेंट के अलावा पाउडर का जखीरा पकड़ा है। जिस आरोपित के खिलाफ अंबाह थाने में रात में ही एफआईआर दर्ज कराई गई है, उस पर इसी अपराध में रासुका तक लग चुकी है। लेकिन मिलावट के इस कारोबार में इतना मुनाफा है कि रासुका के बाद भी उसने यह व्यापार नहीं छोड़ा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन, अनिल प्रताप सिंह परिहार, महेंद्र सिंह सिरोहिया और अंबाह थाने के एसआई पार्थ सिंह परिहार की टीम ने शुक्रवार रात 7:30 बजे के करीब अंबा के ब्लॉक रोड स्थित अग्रवाल लेबोरेटरी एंड केमिकल सप्लायर नाम की दुकान पर छापा मारा। यह दुकान अम्बाह के ही सुनील उर्फ सोनू पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल की है। प्रशासन की टीम को दुकान के अंदर तो कुछ नहीं मिला लेकिन दुकान के पीछे बने पुराने मकान के गोदाम में 10 बोरों में 250 किलो माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, सात बड़ी केन में 50 किलो लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर मिला। इसके अलावा कई तरह के केमिकल का खाली बारदाना भी मिले हैं। लिक्विड डिटर्जेंट और माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर के सैंपल लेने के बाद आरोपी सोनू अग्रवाल के खिलाफ खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं धारा 420 का प्रकरण अंबाह थाने में दर्ज करवाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि पहले भी सोनू अग्रवाल को दो-तीन बार ऐसे ही केमिकल व मिलावटी सामग्री के साथ पकड़ा गया है। यह सामग्री सोनू अग्रवाल नकली दूध बनाने वालों को बेचता है, इसी कारण पूर्व में रासुका लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *