IMD ने जारी किया अलर्ट-अगले दो घंटों में यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

लखनऊ
पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। जहां एक तरफ ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तो वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों में बुलंदशहर, सहसवान, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, एटा, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश होगी।

इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जलेसर, नदबई, भरतपुर, किसंदर राव, महावा, बयाना, हरियाणा के रेवाड़ी, सोहानना, पलवल, नूंह समेत फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से गंगा घाटी और उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *