बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे भागलपुर, बोले-बिहार के हर प्रखंड में बच्चों के खेलने के लिए बनेगा स्टेडियम
शाहकुंड (भागलपुर)
सूबे के हर प्रखंड में बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम बनेगा। इसके लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त बातें शनिवार को बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा. आलोक रंजन झा ने कही। वे झिटकिया गांव में मार्शल आर्ट एकेडमी आफ अंग के तत्वाधान में आयोजित जुगुनू इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की खेलकूद की प्रतिभा निखारने के लिए स्टेडियम का होना अति आवश्यक है। इससे छात्रों में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी। बच्चे जिला से राज्य और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में आगे बढ़कर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकेंगे। मौके पर विधान पार्षद सह भाजपा महामंत्री देवेश कुमार, सुशील चौधरी, डा. चंदन यादव, मिथिलेश कुमार प्राचार्य सीटीएस, रंजन कुमार गौतम, तपन कुमार घोष, डा. मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. पवन कुमार पोद्दार, राजीव रंजन, राजेश कुमार साह, संजय कुमार ङ्क्षसह, राकेश कुमार ङ्क्षसह, कौशल सिंह, विभूति कुमार दास, अनिल वर्मा, मनोज साह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
रंगमंच बनवाने के लिए झिटकिया के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा. आलोक रंजन झा को नवयुवक नाट््य कला परिषद झिटकिया के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर गांव में रंगमंच बनाने की मांग रखी। जिस पर मंत्री ने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई राशि उपलब्ध होगी तो रंगमंच बनवाया जाएगा।
एनडीए नेताओं ने किया मंत्री का स्वागत
बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा का भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का सम्मान सह स्नेह मिलन कार्यक्रम किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल सहित कई एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।