अमेजन के निदेशकों पर गांजा तस्करी के मामले में MP में FIR

भिंड
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेजन के कार्यकारी निदेशकों पर भिंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अमेजन ने हाल ही में गांजे की होम डिलीवरी की थी. इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी भी जताई थी. उन्होंने अमेजन प्रबंधन से सहयोग करने की अपील भी की थी. इस मामले में पुलिस अभी तक चार लोगों को आरोपी बना चुकी है.

भिंड पुलिस के मुताबिक, अमेजन के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला जिले के गोहद थाने में दर्ज किया गया है. सभी को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि भिंड पुलिस ने कुछ दिनों पहले गांजे की होम डिलीवरी के मामले में गोहद चौराहा छीमका निवासी पिंटू उर्फ ब्रजेंद्र सिंह तोमर और आजाद नगर, ग्वालियर निवासी सूरज और कल्लू पवैया को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने करीब 21.75 किलो गांजा जब्त किया था. उस दौरान इस माल के साथ-साथ अमेजन की पैकिंग के डब्बे और बारकोड मिले थे.

पूछताछ में आरोपियों के खुलासे से पुलिस हैरान रह गई. आरोपी गांजा मंगाने के लिए आंध्रप्रदेश से अमेजन से ऑनलाइन बुकिंग करते थे. आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया ने BABU TEX के नाम से कंपनी बनाकर अपने GSTIN-37AAFPE9088BIZP को अमजेन पर सेलर के रूप में रजिस्टर किया. वे विशाखापट्‌टनम से अमेजन ऑनलाइन के माध्यम से गांजा की तस्करी करते हैं. इसके बाद पुलिस ने मुकुल जायसवाल और चित्रा वाल्मीकि को भी गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले की जब जांच की तो कंपनी ने सहयोग नहीं किया. कंपनी ने अपना पक्ष रखा. उसने जो पक्ष रखा उनका मिलान पकड़े गए आरोपियों की ओर से रखे गए तथ्यों से नहीं हुआ. जांच के बाद भिंड पुलिस ने अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को भी आरोपी बना दिया. अब मध्यप्रदेश पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *