डिजाइनर ब्लाउज के लिए बुरी तरह ट्रोल हुईं आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी दोस्त अनुष्का रंजन और एक्टर आदित्य सील की संगीत सेरेमनी में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने हल्के हरे रंग का लहंगा पहना था, जिसके डिजाइनर ब्लाउस के चलते एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। अनुष्का रंजन और आदित्य सील की संगीत सेरेमनी में आलिया ने हल्के हरे और गुलाब रंग का लहंगा पहना था, जिसका ब्लाउस रिवर्ट पैटर्न पर बना था। एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोग उन्हें उर्फी जावेद से कम्पेयर करने लगे जो अपने अजीबो-गरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं। एक यूजर ने आलिया को ट्रोल करते हुए उनके लुक पर लिखा, इस साल के फैशन डिजास्टर का अवॉर्ड आलिया भट्ट को जाता है। दूसरे ने लिखा, ऐसा लग रहा है इसने ब्लाउज उल्टा पहन लिया है। एक ने लिखा, बहुत ही वाहियात ड्रेस है। प्लीज कपड़े ऐसे पहनो कि सुंदर दिखो, बकवास नहीं। बता दें कि आलिया भट्ट से पहले एक्ट्रेस राधिका मदान भी इसी तरह का ब्रालेट टॉप पहनने पर ट्रोल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शिद्दत फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में काले रंग का ब्रालेट पहना था जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को कहा था, मुझे जो अच्छा लगता है मैं वही पहनती हूं, मुझे इस पर किसी की राय नहीं चाहिए। ये मेरा शरीर है, अगर मैं इसमें कन्फर्टेबल हूं तो पहनूंगी। कोई दूसरा मुझे न बताए कि मैं क्या पहनूं। बता दें कि तुम बिन 2 एक्टर आदित्य सील अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन से शादी कर रहे हैं। दोनों की संगीत सेरेमनी 20 नवम्बर को मुंबई में हुई है जिसमें आलिया भट्ट, आकांक्षा रंजन, क्रिस्टल डिसूजा, वाणी कपूर, ट्विंकल खन्ना, भाग्यश्री, अभिमन्यू दस्सानी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आलिया भट्ट ने अपनी बेस्टफ्रेंड के लिए एक स्पेशल गाने में परफॉर्मेंट भी दी थी।