भगवान झूलेलाल का दिव्य सत्संग महोत्सव 28 को
रायपुर
बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के तत्वाधान में 16 वें वर्ष भी संत शिरोमणि सांई लालदास जी के द्वारा एक दिवसीय भगवान झूलेलाल दिव्य सत्संग का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह मेडिकल कालेज में होगा। पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन अनियवार्य किया गया है। बिना मास्क के प्रवेश करने से परहेज कर और दो गज की दूरी पर बैठने की अपील की गई है। भगवान की मूर्ति और संतजी का चरण वंदन दूर से ही करके आशीर्वाद लेने व हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य किया गया है।
बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सेवादारी सुभाष बजाज, सुनील रामवानी, नरेश भोजवानी व गुरमुखदास आहूजा ने बताया कि संत सांई लालदास जी के द्वारा न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि विदेशों में भी भगवान झूलेलाल जी की कथा के साथ उनके द्वारा किए गए चमत्कारों का वर्णन व मानव सेवा के उल्लेख के साथ दिव्य सत्संग के माध्यम से सिंधी व हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है। पांच दिसंबर को प्रारंभ होने वाले चालीहो महोत्सव मनाने एवं मनोकामना पूर्ण के लिए पूजा अर्चना की विधि के बारे मे जानकारी देंगे। इसी के अंतर्गत लगातार 16 वें वर्ष संत साईं लाल दास जी के द्वारा 28 नवंबर को दिव्य सत्संग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रात्रि सात बजे से उनके श्रीमुख से दिव्य सत्संग का प्रारंभ होगा तथा सत्संग के बाद भगवान झूलेलाल सांई जी की आरती व दिव्य प्रसादी का वितरण होगा।