आगामी आदेश तक जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिलहाल सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया था और ऑनलाइन क्लास चालू रखने के निर्देश दिए थे। उसके बाद शिक्षा विभाग ने इसी सीमा को बढ़ाते हुए आदेश जारी किया है कि सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। परेशानी की बात ये है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर को वायु प्रदूषण (Air Pollution) से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही। ऐसे में ये प्रतिबंध कब तक लागू रहेंगे, ये कहना मुश्किल है।
जहां तक प्रदूषण का सवाल है तो उसमें कोई खास कमी नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। रविवार की सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। शनिवार को यह आंकड़ा 377 था। हालांकि, तेज हवाओं के कारण सोमवार तक इसमें सुधार आने की उम्मीद है।