जल्द ही विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ जल्द ही विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अगले महीने यानी दिसंबर के सेकेंड वीक में शादी कर सकती हैं। इसी बीच, कपल की शादी को लेकर खबर आ रही है कि कैटरीना अपनी शादी से पहले फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेने वाली हैं। ऐसा वो इसलिए कर रही हैं, ताकि अपनी शादी और उसके बाद पति को पूरा समय दे सकें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कुछ विज्ञापनों की शूटिंग खत्म करने वाली हैं ताकि उनके पास शादी के वक्त भरपूर समय हो। वहीं, दूसरी ओर उनके होनेवाले पति विक्की कौशल भी अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगे हुए हैं। ऐसे में उनके भाई सनी कौशल और उनकी मां एक्टर की शादी की तैयारयों में जुटे हुए हैं।

बता दें कि कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया कि कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में अपना क्रेडिट नाम भी बदलने वाली हैं। कैटरीना अगर वाकई में ऐसा करती हैं तो उनकी फिल्म के पोस्टर और टीजर पर उनका नाम कैटरीना कैफ कौशल हो जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। फिलहाल इनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शादी में आने वाले खास मेहमानों के लिए 5 स्टार ताज और ओबेरॉय होटल की बुकिंग हो चुकी है। इनमें करीब 125 वीआईपी गेस्ट ठहरेंगे। इतना ही नही, शादी में आने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *