बैंक तक नहीं जा सकने वाले हितग्राहियों तक पहुंचा मितान योजना को घर पहुंच सेवा

रायपुर
जिले में घर पहुंच पेंशन मितान योजना के तहत ऐसे 97 हजार 789 हितग्राही, जो अपनी बीमारी, वृद्धावस्था या अन्य कारणों से बैंक तक आने-जाने में असमर्थ है, उन्हें घर तक पेंशन की राशि पहुॅचा देने की सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार ने घर पहुंच पेंशन मितान योजना का शुभारंभ 21 नवम्बर 2019 को किया है। इस योजना का क्रियान्वयन बैंक मित्र, बैंक सखी, व्हीएलई, सीएससी सेंटरों के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों को घर पहुंचाकर पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जो स्वास्थगत या अन्य कारणों से पैसा लेने बैंक तक नहीं जा सकते है, उन्हें घर पर ही पहुंचाकर पेंशन राशि दी जा रही है।

उप संचालक समाज कल्याण रायपुर ने बताया कि इस योजना के माध्यम से हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। इससे समाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तजन पेंशन के तहत पात्र हितग्रहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। रायपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 20,948 हितग्राहियों, सुखद सहारा योजना के तहत 1589, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 15068, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 31476, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 12,374 तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 1693 हितग्रहियों को योजना के अनुसार पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *