IPL 2022: शिखर धवन और कगिसो रबाडा को रिलीज करेगा दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली

आईपीएल 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजियां रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। इस बीच, 2020 की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी लिस्ट पूरी कर ली है। इसमें पिछले दो सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन को दिल्ली टीम रिटेन नहीं करेगी। धवन के अलावा रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा को भी टीम ने रिलीज करने का फैसला किया है। वहीं, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, विकेटकीपर ऋषभ पंत और एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट ने रिटेन करने का फैसला किया है।  

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। टीम ने श्रेयस अय्यर, अश्विन, शिखर धवन, कागिसो रबाडा को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। पृथ्वी शॉ और अक्षर पटेल को रिटेन करने का फैसला किया है। धवन टीम के लिए आईपीएल 2020 और 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिलीज करने का मन बना लिया है। सूत्रों ने कहा, 'शिखर अब लगभग 36 के हो गए हैं। खिलाड़ियों को अगले 3 सीजन के लिए रिटेन किया जा रहा है और फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है जो अगले तीन साल तक टीम के लिए खेल सकें। इसके अलावा धवन का स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय रहा है।'
 

शिखर की तुलना में सभी चार रिटेन किए गए खिलाड़ी युवा हैं और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वे अगले तीन वर्षों के लिए टीम का केंद्र बनेंगे। ऋषभ पंत 24 साल के हैं, पृथ्वी शॉ 22 साल के हैं, अक्षर पटेल 27 साल के हैं और एनरिक नॉर्टजे 28 साल के हैं। धवन, रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा अब आईपीएल 2022 के लिए नीलामी में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *