गाजियाबाद में हिंडन किनारे बनेगा चिड़ियाघर, यूपी सरकार ने शुरू की तैयारी
गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में राज्य स्मार्ट मिशन के तहत शासन स्तर पर चिड़ियाघर बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम और वन विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। निगम की कब्जामुक्त जमीन पर जनपद का पहला चिड़ियाघर बनाया जाएगा।
शासन ने पत्र लिखकर नगर आयुक्त से चिड़ियाघर बनाने के लिए पर्याप्त जमीन की जानकारी मांगी है। शासन की मंशा है कि निगम की उस जमीन पर चिड़ियाघर बनाया जाए, जिसे कब्जामुक्त कराया गया है। इस तरह भूमाफिया से जमीन को बचाया जा सकता है। नगर निगम ने शहर में अभियान चलाकर 50 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन कब्जा मुक्त कराई है। जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद उसकी चारदीवारी कराई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि चिड़ियाघर बनाने के लिए जमीन की कमी नहीं रहेगी।
शासन की प्रदेश के सभी बड़े शहरों में चिड़ियाघर बनाने की योजना है। इसमें गाजियाबाद को भी शामिल किया गया है। राज्य स्मार्ट मिशन के तहत चिड़ियाघर बनाया जाएगा। यानी की चिड़ियाघर बनाने पर जो खर्च आएगा उसका बजट शासन से जारी होगा।