अखिलेश यादव ने लखीमपुर की तुलना जलियांवाला बाग से की, कहा- डराकर राज करना चाहती है भाजपा
हरदोई
सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखीनपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए भारती जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर की घटना जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तरह है। भाजपाई जीप चढ़ाते है और जीभ चलाते हैं। अंग्रेज बांटो और राज करो की नीति पर चलते थे, भाजपाई डराकर राज करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। सबका काम छिन गया है। किसान को धान की कीमत नहीं मिली। नौजवान के पास रोजगार नहीं है।
अखिलेश यादव शुक्रवार हरदोई जिले के महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह पर भागीदारी संकल्प मोर्चा की विशाल रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान ने राजभर ने जनता से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेकर जाने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज के तमाम वर्गों को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मदद दी जाएगी। इस दौरान मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसान की आय दुगनी नहीं हुई। धान बेचने में उसकी जान तक चली गई। लखीमपुर की घटना जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तरह है। इलाहाबाद में एक परिवार में 4 लोग मारे गए। परिवार न्याय के लिए भागता रहा, सरकार से न्याय नहीं मिला।