संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- पाकिस्तान बना क्योंकि हम भूल गए कि हम हिंदू हैं
ग्वालियर
स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी सभागार में संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू और भारत अलग नहीं हो सकते. भारत को भारत रहना है तो भारत को हिंदू रहना ही पड़ेगा. हिंदू को हिंदू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखंड भारत को लेकर मोहन भागवत ने और भी कई बातें कहीं. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'हिंदू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना हिंदू नहीं. भारत टूटा, पाकिस्तान हुआ क्योंकि हम इस भाव को भूल गए कि हम हिंदू हैं, वहां के मुसलमान भी भूल गए. खुद को हिंदू मानने वालों की पहले ताकत कम हुई फिर संख्या कम हुई, इसलिए पाकिस्तान भारत नहीं रहा. ये हिंदुस्तान है और यहां परंपरा से हिंदू लोग रहते आए हैं. जिस-जिस बात को हिंदू कहते हैं उन सारी बातों का विकास इस भूमि में हुआ है. भारत की सारी बातें भारत की भूमि से जुड़ी हैं, संयोग से नहीं'.
संबोधन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि खंडित भारत को अखंडित बनाना होगा, यह हमारा राष्ट्रीय और धार्मिक कर्तव्य है. विभाजन इस्लामिक आक्रमण, अंग्रेजों के आक्रमण का नतीजा है. भारत के उत्थान में धर्म का हमेशा स्थान रहा है. यह 2021 है 1947 नहीं, अब विभाजन संभव नहीं है. भारत विभाजन को भूलेगा नहीं, अब विभाजन का प्रयास करने वालों का नुकसान है, यह मेरा आत्मविश्वास है. हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है. हमने समझौता कर लिया इसलिए विभाजन हुआ. हमारी संस्कृति कहती है विविधता में एकता है, इसलिए हिंदू यह नहीं कह सकता कि मुसलमान नहीं रहेंगे. सब मिलकर अनुशासन में रहेंगे यही हमारी संस्कृति है. अनुशासन का पालन सबको करना होगा.