सदन के बाहर ही भिड़ गए संजय सरावगी और भाई वीरेन्द्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
पटना
बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज विपक्ष ने शराबबंदी पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा होना तय माना जा रहा है। शराबबंदी के अलावा महंगाई के मुद्दे पर भी विपक्ष हमलावर है। विधानसभा सत्र को देखते हुए आज शाम जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की बैठक होगी। इधर, शराबबंदी को लेकर सरकार ने सख्ती शुरू की है। विपक्ष ने इस पर सरकार से सवाल पूछने की तैयारी की है।