डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों से किया खिलवाड़, ओटी में उपकरण से लेकर दवा तक मिली संक्रमित
मुजफ्फरपुर
आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में इंफेक्शन मिला है। माइक्रोबायोलॉजी लैब की जांच में यह बात सामने आयी है। रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की जायेगी। आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख में संक्रमण फैलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम बनायी थी। टीम ने एसकेएमसीएच की माइक्रोबायोलॉजी लैब से दो लोगों को बुलाकर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर से नमूने लिये थे। इनकी क्लचर जांच की जानी थी।
जांच रिपोर्ट तीन दिनों में देनी थी। एसकेएमसीएच सूत्रों के अनुसार लैब में ऑपरेशन थियेटर से लिये नमूनों की जांच पूरी हो गयी है। इसे अब जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की आंतरिक टीम का मानना है कि ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होनी वाली दवा संक्रमित थी। इसे आंखों में संक्रमण की मुख्य वजह बताई जा रही है।
उपकरण से लेकर दवा तक संक्रमित
माइक्रोबायोलॉजी लैब की जांच में आई हॉस्पिटल की ओटी के उपकरण से लेकर वहां की दवा तक संक्रमित पायी गयी है। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन में जिस आरएल दवा का इस्तेमाल हुआ, वह भी इंफेक्टेड था। इसी के कारण मरीजों की आंखें खराब हो गयीं। सैंपल जांच में जाने के बाद से ही नेत्र विशेषज्ञ ऑपरेशन थियेटर में चीजों के संक्रमित होने की बात कह रहे थे। ऑपरेशन थियेटर सैनिटाइज्ड नहीं हो पाने से उपकरण संक्रमित हुए और मरीजों की आंख चली गयी।