चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन ‘मासूम’, 36 घंटे में 95 लोग अरेस्ट, 162 से ज्यादा केस दर्ज
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने विशेष ऑपरेशन चलाकर 36 घंटे में करीब 95 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि विभिन्न थानों में 162 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार की गई है।
ऑपरेशन 'मासूम' अभियान के तहत चलाया गया है, जिसमें विभिन्न जिलों की पुलिस टीम ने को-ऑर्डिनेशन का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए साइबर क्राइम यूनिट के साथ इस ऑपरेशन को चलाया। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का यह बहुत बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का ऑपरेशन आगे भी दिल्ली पुलिस की ओर से चलाया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई को एसीपी रमन लांबा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरजीत, एसआई मनोज व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया है।
महज दिल्ली में 162 मामले हुए दर्ज
दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से डिटेल प्राप्त हुई थी। एनसीआरबी का नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्प्लौएटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) से करार है, जिसके तहत इस तरह की सूचनाओं का आदान प्रदान कर कर कार्रवाई करवाई जाती है।