बिहार आने से पहले IPS शिवदीप लांडे ने बताई मिशन की कहानी, केवल नाम से अपराधी कांपते हैं थर-थर
पटना
बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप वामन राव लांडे की बहुत जल्द ही महाराष्ट्र से बिहार वापसी होने वाली है। शिवदीप लांडे को उनके काम से पूरे प्रदेश और देश में जाना जाता है। उनके काम करने के तरीके के चलते बड़े से बड़े अपराधी भी खौफ खाते हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर यह जानकारी दी थी कि वह जल्द ही बिहार लौटेंगे। अंदेशा जताया जा रहा है कि सात दिसंबर को वह बिहार आ जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे सीधे मुंबई से पटना आएंगे। हालांकि अपनी विदाई से पूर्व शिवदीप लांडे ने अपने गृह राज्य के लिए किये गए कामों की जानकारी देते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक मिशन पूरा नहीं होने का मलाल भी जताया है।
फेसबुक पर लिखा पोस्ट फेसबुक पर लिखा पोस्ट उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र में मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने अनेक विषयों पर कार्य किया परन्तु साढ़े तीन साल से ज्यादा समय एंटी नारकोटिक्स विभाग (ANC ) में बिताया और ये विभाग मेरे दिल के करीब रहा। फील्ड ऑपरेशन्स के अलावा इस विभाग के जरिये मुझे युवा एवं सन्मार्ग से भटके लोगों से भी जुड़ उन्हें वापस समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर भी मिला। एंटी नारकोटिक्स विभाग में मेरे कार्यकाल में सुलझे कुछ मुख्य ऑपरेशन्स निम्नलिखित हैं।
429 लोगों की हुई गिरफ्तारी 429 लोगों की हुई गिरफ्तारी उन्होंने बताया कि मेरे ANC के कार्यकाल के दौरान मैंने ड्रग्स के सप्लाई व्यवस्था को तोड़ते हुए लगभग 251 केसेस पंजीकृत किया जिसमे 429 लोगों की गिरफ़्तारी हुई और कुल 1070 करोड़ से ऊपर के ड्रग्स सिज़ किये गए। दुनिया भर के ड्रग्स जैसे कोकेन, हेरोइन, चरस, LSD, ECSTACY, MDMA, FENTANYL, MD, ,मरीजॉना, कोरेक्स, बटन्स इत्यादि इन बड़े सिज़र्ज़ में अंकित रहे ।