राम कपूर मुंबई के पास अलीबाग में खरीदा आलीशान हॉलिडे होम

पॉपुलर टीवी सीरियल एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल ने मुंबई के पास अलीबाग में एक आलीशान हॉलिडे होम खरीदा है।  राम कपूर ने बताया कि मेरे पास गोवा और खंडाला में पहले से ही हॉलिडे होम हैं। लेकिन 2017 के बाद से ही मैं एक और प्रॉपर्टी लेना चाहता था। इसके बाद मैंने अलीबाग में जाकर देखा तो मुझे यह जगह पसंद आ गई और मैंने सोचा कि यहां एक घर खरीदना सबसे बेस्ट होगा।

राम कपूर के मुताबिक, मैं चाहता था कि एक घर ऐसी जगह हो, जो ना तो मुंबई से बहुत ज्यादा दूर हो और वीकेंड पर हम शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी ऐसी जगह पर आराम से कुछ दिन सुकून के बिता सकें। गोवा और खंडाला वैसे तो बेहद सुंदर हैं, लेकिन मुंबई से थोड़ा दूर हैं। मेरा सपना एक ऐसा घर खरीदने का था, जहां मैं अपने पोते-पोतियों के साथ आराम के पल बिता सकूं।

राम कपूर के मुताबिक, अलीबाग पिछले कुछ सालों में काफी डेवलप हो गया है। लोगों को यहां मुंबई का विकल्प भी दिखने लगा है। यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट के अलावा दूसरी जरूरी सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसलिए यहां घर खरीदना मुझे एक अच्छा ऑप्शन लगा। इसके साथ ही मुंबई के आसपास मेरा एक और घर खरीदने का सपना पूरा हो गया। मेरी पत्नी और बच्चे अब अलीबाग में अपना वीकेंड बिताने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम कर चुके राम कपूर ने भी अपने प्यार गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन शादी की थी। कपल ने 2003 में अपनी शादी के लिए इस खास दिन को चुना था। अब इनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं। कपल की एक बेटी सिया और बेटा अक्स है। बच्चों को जन्म देने के बाद गौतमी ने काम से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया, जबकि राम टीवी और फिल्मों में काम करते रहे। राम कपूर  ने 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की। इन दोनों को आखिरी बार साथ में फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में देखा गया था। कम ही लोग जानते होंगे कि ये गौतमी गाडगिल की दूसरी शादी है। गौतमी की पहली शादी कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी। हालांकि कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *