एजाज पटेल को मिला ऐतिहासिक कारनामे का इनाम, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने जीता फैन्स का दिल

नई दिल्ली
मुंबई टेस्ट का दूसरा दिन कीवी स्पिनर एजाज पटेल के ऐतिहासिक कारनामे के लिए काफी लंबे समय तक याद रहने वाला है। उन्होंने शनिवार को भारतीय पारी के सभी दस विकेट झटक कर अनिल कुंबले और जिम लेकर जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बना ली। उन्होंने जैसे ही इस कारनामे को अंजाम दिया, वैसे ही पूरी भारतीय टीम और स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। भारतीय कप्तान विराट कोहली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो दिन का खेल खत्म होने के बाद कीवी लेफ्ट आर्म स्पिनर को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देने पहुंच गए।
 
तीनों ने ऐसा करके ना सिर्फ फैंस, बल्कि न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया। एजाज ने अपनी इस बेमिसाल उपलब्धि पर कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा प्रदर्शन करें। गौरतलब है कि 33 साल के एजाज का जन्म मुंबई में हुआ था। वह आठ साल की उम्र तक मुंबई के जोगेश्वरी में रहते थे। साल 1996 में वह अपने पिता यूनुस पटेल और मां शहनाज पटेल के साथ न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। 12000 किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड शिफ्ट होने के बाद एजाज को भी पता नहीं था कि वह 25 साल बाद अपना सपना पूरा करेगा। इंडिया में अपने दोस्तों को छोड़कर ​न्यूजीलैंड जाने के बाद एजाज को उनके चाचा और चाची ने क्रिकेट क्लब में दाखिल कराया। उससे पहले वह इंडिया में मुंबई में भी गली में ​क्रिकेट खेलते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *