पंचायत चुनाव: महाकौशल के 8 जिलों और 64 जनपद पंचायतों में इस दिन होंगे चुनाव
जबलपुर
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिला और जनपद पंचायतों के सदस्यों तथा पंच-सरपंचों के निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरणों मे होगा और मतगणना 23 फरवरी को होगी. महाकौशल के अधिकांश जिलों में चुनाव तीन चरणों मे होंगे. जबलपुर संभाग में 8 जिले आते हैं, जिनमें 64 जनपद पंचायत यानी विकासखंड हैं. इनमें सरपंच सहित पंच चुने जाएंगे. वहीं, अकेले जबलपुर जिले में कुल 7 जनपद पंचायत सदस्य, 17 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. 6 जनवरी को पहले चरण में जिले के चार ब्लॉक (जनपद पंचायतों) पनागर, कुंडम, बरगी और सिहोरा जनपद में, जबकि 28 जनवरी को दूसरे चरण में मझोली, पाटन और शहपुरा जनपद के चुनाव होंगे.
छिंदवाड़ा जिले में 11 जनपद यानी विकासखंड हैं. यहां पहले चरण में 3 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 3 जनपद पंचायत और तीसरे चरण में 5 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे. 6 जनवरी पहले चरण में तामिया, हर्रई और अमरवाड़ा जनपद में चुनाव होंगे. 28 जनवरी को दूसरे चरण में सौसर, पांढुर्णा और परासिया जनपद में चुनाव होंगे. 16 फरवरी तीसरे चरण में छिंदवाड़ा, मोहखेड़ा, जुन्नारदेव, चौरई और बिछुआ जनपद में चुनाव होंगे. इसी तरह सिवनी में कुल 8 जनपद पंचायत हैं. 6 जनवरी को सिवनी और बरघाट जनपद में चुनाव होंगे. 28 जनवरी को लखनादौन, घंसौर और धनोरा जनपद में चुनाव होंगे. 16 फरवरी को सिवनी में केवलारी छपारा और कुरई जनपद में चुनाव होंगे. वहीं, बालाघाट में कुल 10 जनपद पंचायत हैं. यहां बेहर ,परसवाड़ा ,वारासिवनी और खेरलाजी में 6 जनवरी को चुनाव होंगे. 28 जनवरी को बालाघाट के लांजी, किरनापुर और कटंगी में जनपद चुनाव होंगे. 16 फरवरी को बालाघाट के बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा जनपद में चुनाव होंगे.
इसी तरह मंडला जिले में कुल 9 जनपद पंचायत यानी विकासखंड हैं. यहां पहले चरण में 3 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे . 6 जनवरी को नारायणगंज, निवास और बीजाडांडी जनपद में चुनाव होंगे. 28 जनवरी को मंडला के घुघरी, मोहगांव और मंडला जनपद में चुनाव होंगे. 16 फरवरी को मंडला जिले की बिछिया, मवई और नैनपुर जनपद में चुनाव होंगे. डिंडोरी जिले में कुल 7 जनपद पंचायत हैं. यहां 6 जनवरी को शाहपुरा और महेंदवानी जनपद में चुनाव होंगे. 28 जनवरी को जिले की डिंडोरी और अमरपुर जनपद में चुनाव होंगे. 16 फरवरी को डिंडोरी जिले के संमनापुर, बाजाग और करंजिया जनपद में चुनाव होंगे.
इसी तरह नरसिंहपुर में कुल 6 जनपद पंचायत यानी विकासखंड हैं. यहां सिर्फ दूसरे चरण में चुनाव होगा. 28 जनवरी को नरसिंहपुर जिले की नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चावरपठा, बाबई चीचली और साईं खेड़ा में चुनाव होंगे. इसी तरह कटनी जिले में कुल 6 जनपद पंचायत हैं. यहां पहले चरण में 6 जनवरी को बहोरीबंद और रिठी में चुनाव होंगे. दूसरे चरण यानी 28 जनवरी को बड़वाड़ा और कटनी जनपद में चुनाव होंगे. वहीं आखरी और तीसरे चरण में विजय राघव गढ़ और ढिमडखेड़ा में चुनाव होंगे.
पहले चरण, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी होगी. तीसरे चरणकी अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी होगी. नाम निर्देशन पत्र हासिल करने की अंतिम तारीख – 20 दिसंबर (पहले दूसरे चरण) 6 जनवरी (तीसरे चरण) नाम वापस लेने की अंतिम तारीख – 23 दिसम्बर (पहले दूसरे चरण) 10 जनवरी (तीसरे चरण) मतदान – 6 जनवरी(पहला चरण), 28 जनवरी (दूसरा चरण), 16 फरवरी (तीसरा चरण)पंच सरपंच के लिए मतगणना – पहले चरण (6जनवरी), दूसरे चरण (28 जनवरी), 16 फरवरी(तीसरे चरण)जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मतगणना – पहले चरण (10जनवरी), दूसरे चरण(1 फरवरी) तीसरे चरण (20 फरवरी)