चंबल की खूबसूरती बढ़ाने ग्वालियर, मुरैना, दतिया चंदेरी और ओरछा को जोड़कर बनेगा सर्किट

ग्वालियर
चंबल क्षेत्र की खूबसूरती को बढावा देने के लिए अब एक सर्किट विकसित किया जाएगा। ग्वालियर, मुरैना, दतिया, चंदेरी और ओरछा को जोड़कर ये सर्किट बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें चंबलों के बीहड़ों को भी शामिल किया जाएगा। इस अनूठी पहल के लिए कई विभाग आपसे मिलकर एक साथ काम करेंगे।  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने इस प्लान को लेकर पहली बैठक ली थी। इसके बाद उन्होंने एक माह का समय अफसरों को दिया था। ग्वालियर चंबल रीजन के पुराने वैभव को प्लान में शामिल करने को लेकर विस्तृत प्लान बनाया गया है।

इस सर्किट प्लान में कई बिंदुओं को शामिल रखा गया है। सर्किट रूट का निर्धारण हेरीटेज, संस्कृति, संगीत इत्यादि के आधार पर करना है। इसमें विशेषज्ञ सलाहकार नियुक्त करने, विशेष यातायात वाहन, अंतरराष्ट्रीय स्तर की वेबसाइट, स्थानीय आर्ट एंड क्राफ्ट को बढ़ावा, एडवेंचर स्पोर्ट्स मसलन पैराग्लाइडिंग, चंबल नदी में रिवर राफ्टिंग, राक क्लाइम्बिंग, स्थानीय खूबियों को बताते हुए इसका प्रचार, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, ओरछा व चंदेरी को जोड़ते हुए सर्किट शामिल हैं।  

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र की खूबसूरती को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए 9 सूत्र बताए थे। उन्होंने कहा था कि इन्हीं 9 थीम के आधार पर ग्वालियर के ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा दिया जाएगा और ग्वालियर विश्व के नक्शे पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *