भारत के 99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू, शक को DNA टेस्ट कराएं: हरि भूषण ठाकुर

पटना
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब बिहार के सियासी गलियारे में भी इसकी चर्चा तेज हो चली है। बिहार भाजपा  के वरिष्ठ नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि वसीम रिजवी नहीं अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी कहिए। उन्होंने जो फैसला किया है, उसका हम स्वागत करते हैं। बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह जी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है बल्कि उनकी घर वापसी हुई है। अब वो आए हैं तो सनातन धर्म की रक्षा में लगेंगे जो भारत की असली आत्मा है। बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि भारत में 99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू ही है। अगर उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है तो वो अपना डीएनए टेस्ट भी करवा सकते हैं, जिससे सारी सच्चाई दूध की तरह साफ हो जाएगी।

वहीं हरि भूषण ठाकुर के बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है, वो कुछ भी बोलते हैं। हर धर्म की अपनी अहमियत है। कोई भी किसी भी धर्म को अपना सकता है, इसमे कोई बंदिश नहीं है। गुलाम गौस ने वसीम रिजवी के इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाने पर साफ-साफ तो कुछ नहीं बोला लेकिन कहा कि हर धर्म में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए धर्म बदल लेते हैं। बता दें कि यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार, 6 दिसंबर को डासना मंदिर में यति नरसिंहानंद के सामने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *