वास्तु के अनुसार सड़क पर पड़ी ये चीज़ें देती हैं अशुभ संकेत

अक्सर बड़े-बुजुर्ग ये बात कहते हैं कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा ध्यान से चलना चाहिए। क्योंकि कई बार रास्ते में ऐसी चीज़ें दिखाई देती हैं, जिसे लांघ कर जाना सही नहीं होता है तो ऐसे ही कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिसे देखना भी शुभ होता है। माना जाता है कि सड़क पर चलते वक्त अगर अशुभ चीज़ों को देख लिया जाए तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस प्रकार की चीज़ों से जितनी दूरी बनाकर रखी जाए उतना ही अच्छा रहता है। आइए जानते हैं वास्तु के हिसाब से किन चीज़ों को देखना शुभ व अशुभ माना गया है।

कहते हैं कि अगर रास्ते में जाते वक्त आपको किसी के बाल नज़र आते हैं तो इनसे दूरी बनाकर रखें क्योंकि टूटे हुए बाल अपवित्र माने जाते हैं और इन्हें लांघना नहीं चाहिए।

माना जाता है कि अगर रास्ते में टूटा आईना दिख जाए तो उससे खुद को बचाकर चलना चाहिए।

वास्तु के हिसाब से माना जाता है कि रास्ते में किसी को स्नान करते हुए देखना और सड़क पर गंदा पानी पड़ा हुआ दिखाई देना बुरा होता है। व्यक्ति का दिन अच्छा नहीं बीतता है।

अगर आपको सड़क पर मरा हुआ कुत्ता दिखाई दे तो यह अशुभ होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि इनसे दूरी बनाकर रखने की जरूरत है।

रास्ते में जाते समय अगर आपको सड़क पर गंदे कपड़े दिखाई दे जाते हैं तो इन्हें भी वास्तु शास्त्र के हिसाब से बुरा माना जाता है।

कहते हैं कि सड़क पर अगर कहीं सूखा नींबू-मिर्च पड़ा हुआ दिखाई देता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आपके ऊपर हावी कर सकता है। इसलिए इसके ऊपर से नहीं जाना चाहिए और न ही इसे पैर लगाना चाहिए।  

सड़क पर जाते समय अगर चौराहे पर काले रंग का कपड़ा या कोई धागा नज़र आता है तो भी इससे उपयुक्त दूरी बनाकर चलने की जरूरत है।

इनके अलावा सड़क के बीचो-बीच चौराहे पर कहीं दीया जलता हुआ नज़र आए तो इससे सावधान होकर निकलें। वास्तु शास्त्र के हिसाब से इसे अशुभ माना जाता है।

ऐसा भी माना गया है कि सड़क पर दूध गिरा हुआ दिखाई देना वास्तु के मुताबिक बुरा माना गया है। दूध गिरा हुआ दिखाई देना सुख-समृद्धि के नुकसान का संदेश हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *