2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक्स में शामिल नहीं हुआ क्रिकेट, ICC ने कहा उम्मीद नहीं छोड़ी

नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, जहां पर आईसीसी 2028 में खेले जाने वाले लॉस एंजिलस ओलम्पिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ था तो वहीं पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक्स संघ ने शनिवार को 2028 ओलंपिक्स के लिये प्रोविजनल लिस्ट जारी की है जिसमें 28 खेलों का नाम है लेकिन क्रिकेट उसमें शामिल नहीं है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे 12 पूर्ण देश तो वहीं पर 94 सहायक देश खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट को जगह दी गई है, जिसमें महिला टीमें टी20 प्रारूप में हिस्सा लेती हुई नजर आयेंगी। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक खेलों में अब तक सिर्फ एक बार ही क्रिकेट खेला गया है, वो भी तब जब 1900 में पेरिस ओलंपिक्स का आयोजन किया गया था।

 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल लगातार इस कोशिश में जुटा हुआ था कि खेल की पॉपुलैरिटी, उसकी प्रासंगिकता और लागत को देखते हुए 2028 के ओलंपिक खेलों में जगह दी जा सके, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने इस बात की अनुमति नहीं दी और क्रिकेट अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा। 2028 के ओलंपिक्स के लिये जिन 28 गेम्स को चुना गया है उसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पास एप्रूवल के लिये अगले साल फरवरी में जमा किया जायेगा। इस बीच क्लाइंबिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग जैसे खेलों को 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। इसके अलावा बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, आर्चरी और एथलेटिक्स ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनना जारी रहेगी। हालांकि बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग पर कुछ संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में वेटलिफ्टिंग भ्रष्टाचार की वजह से काफी चर्चा में रहा है और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने वेटलिफ्टिंग एवं बॉक्सिंग फेडरेशनस को 18 महीनों का समय दिया था ताकि वो इन भ्रष्टाचार के मामलों से मुक्ति हासिल कर सके। वहीं पर आईसीसी को अभी भी उम्मीद है कि क्रिकेट 2028 के लॉस एंजलिस ओलंपिक्स में अतिरिक्त खेलों का हिस्सा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *